भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को भोपाल एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार
भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चंद्रशेखर यहां ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन में शामिल होने आए थे। भीम आर्मी के अधिकारियों ने ट्वीट किया कि पुलिस पहले से ही एयरपोर्ट पर चंद्रशेखर का इंतजार कर रही थी और उनके बाहर आते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
दूसरी ओर ओबीसी आरक्षण को लेकर राजनीति जोरों पर है जिसके बाद पुलिस भोपाल आने वाली ट्रेनों और बसों की चेकिंग कर रही है। शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स चेक किए जा रहे हैं। ओबीसी संगठनों ने आज सीएम आवास की घेराबंदी की घोषणा की थी जिसके बाद पुलिस सख्त हो रही है।
खबरों के मुताबिक रविवार (02 जनवरी) को ओबीसी संगठनों के प्रदर्शन की घोषणा के बाद पुलिस ने संगठन के कार्यकर्ताओं को जगह-जगह से गिरफ्तार किया है। विधायक विश्राम गृह के पास सुबह से ही काफी लोग गए थे, ये सभी ओबीसी संगठनों के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पहले वहां से हट जाने को कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद पुलिस ने उन सभी को हिरासत में लेकर बसों से अन्य जगहों पर भेज दिया है। ओबीसी संगठन 27 फीसदी आरक्षण को लेकर मांग कर रहे हैं। विरोध शहरी निकाय और पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण खत्म होने से नाराज हैं। पुलिस ने ओबीसी संगठनों के ऐलान को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है।
प्रशासन ने संगठनों से जुड़े 8 अधिकारियों को कोरोना की आशंका और शांति भंग को देखते हुए नोटिस भेजा है। हिरासत में लिए गए विधायक विश्राम गृह के पास 100 से ज्यादा ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता जमा हो गए थे। परवलिया, होशंगाबाद रोड, लालघाटी, गांधीनगर, विदिशा रोड, रायसेन रोड, करोंद चौक से ओबीसी से जुड़े संगठनों जयस, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है।