छत्तीसगढ़राज्य

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का समानांतर विकास कर रही भूपेश सरकार – कमरो

मनेंद्रगढ़ : प्रदेश की भूपेश सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों कासमानान्तर विकास कर रही है। सामाजिक बैठक, सामाजिक गतिविधियों समेत संस्कारिक कार्यों शादी-विवाह केसाथ-साथ दूर-दराज से आए सामाजिक व्यक्तिों के ठहरने के लिए प्रत्येक समाज को सामाजिक भवन के रूप मेंएक स्थायी जगह उपलब्ध कराकर हमारी सरकार सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ?े की दिशा में काम कर रही है।

उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षराज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत विकासखंड अंतर्गत वनांचल क्षेत्र लटमा में सीसी सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन के दौरान कही। विधायक कमरो ने लटमा में 6 लाख तथा कचोहर में 4 लाख 86 हजार रूपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। इस दौरान लटमा में उन्होंने राजवाड़े समाज को सामाजिक भवन की सौगात दी और कहा कि शीघ्र यहां राजवाड़े समाज का अपना एक सामाजिक भवन होगा साथ ही लटमा में महिला कल्याणसामाजिक भवन की मांग पर उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए इसे भी स्वीकृति उपरांत शीघ्र पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समाजको सामाजिक भवन की सौगात मिलने पर चेरवा समाज के प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार सोनपाकर ने विधायक कमरो के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं विधायक ने वनांचल क्षेत्र का परचम लहराने वाली महिला क्रिकेट टीम को शूज व 5 हजार रूपए नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान कर टीम को प्रोत्साहित किया और कहा कि आज महिलाएं किसी भी मुकाम में पुरूष से पीछे नहीं हैं। वे घर- परिवार और अपनी सारी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए अपने हुनर और प्रतिभा के माध्यम से प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का मान बढ़ा रही हैं।

बुधवार को विधायक कमरो ने मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनहरी के आश्रित ग्राम हंसपुर में 18 लाख 10 हजार 895, ग्राम नवाडीह में 23 लाख 4 हजार 585 एवं ग्राम पड़ेवा में 24 लाख 52 हजार 611 की लागत से नवीन विद्युतीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। यहां बिजली पहुंचने से करीब 600 की आबादी लाभान्वित होगी। इस दौरान विधायक ने जन चौपाल लगाकर बारी-बारी से ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण करते हुए कहा कि छग राज्य की बिजली से पहुंचविहीन गाँव मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना से रोशन होंगे। आजादी के बाद ग्रामों में बिजली आएगी और लालटेन युग का अंत होगा।

Related Articles

Back to top button