Bigg Boss 13: विशाल हुए घर से बेघर, शहनाज़ गिल के साथ खेला गया था प्रैंक
आज के बिग बॉस में विशाल आदित्य सिंह बिग बॉस से बाहर हो जाते हैंl हालांकि इससे पहले एक प्रैंक किया जाता हैl जिसमें सलमान खान यह घोषणा करते हैं कि शहनाज गिल बिग बॉस से बाहर हो गई हैl इसके बाद सभी घरवाले शॉक और सदमे में नजर आते हैंl सभी घरवाले उन्हें गेट तक छोड़ने जाते हैं और गेट खुल भी जाता हैl
खुद शहनाज गिल को इस बात का विश्वास नहीं होता कि वह घर से बाहर हो गई हैl हालांकि दरवाजा खुलने के बाद कुछ लोगों को ऐसा लगने लगता है कि शायद शहनाज गिल ही घर से बेघर हुई हैl इसके बाद वह रश्मि देसाई के गले लग कर भावुक होती है और जब बाहर जाने लगती हैंl तब दरवाजा बंद हो जाता है और सभी को पता चल जाता है कि शहनाज गिल घर से बेघर नहीं हुई हैl
घर से बेघर विशाल आदित्य सिंह होते हैंl सलमान खान कहते हैं कि विशाल आदित्य सिंह का सफर यहीं खत्म हुआl इसके पहले घर में फिल्म मलंग की टीम आती हैl इसमें दिशा पाटनी, अनिल कपूर, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर शामिल हैl यह सभी अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हैं और घर वालों के साथ एक टास्क भी खेलते हैंl वहीं बिग बॉस के सेट पर ध्वनी भानूशाली भी आती है और वह अपने एक गाने का प्रमोशन करके जाती हैl
विशाल आदित्य सिंह के जाने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज में घर के बर्तन धोने को लेकर भी बहस होती हैl गौरतलब है कि इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले अधिक विवादित और हिंसक है लेकिन यह ज्यादा लोकप्रिय भी हैl सिद्धार्थ शुक्ला घर के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट के तौर पर उभर कर सामने आए हैं और घरवालों को भी उनके जीतने के चांसेस ज्यादा लग रहे हैंl