फीचर्डबिहारराजनीतिराज्य

तेजस्वी यादव का दावा- 2-3 महीने में गिर जाएगी नीतीश सरकार, हर मोर्चे पर हो रही फेल

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव (RJP MLA Tejashwi Yadav) शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने दावा किया कि 2-3 महीने में नीतीश सरकार गिर जाएगी (Nitish Govt Fall Down) . तेजस्वी यादव के रघोपुर पहुंचने पर वहां उनका जमकर विरोध किया गया. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी के काफिले को काले झंडे भी दिखाए.

बतादें कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Raghopur Visit) ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. सरकार अपनी नीतियों से भटक चुकी है. उन्होंने यहां तक कह दिया की नीतीश सरकार में कई घोटाले हुए हैं, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं की गई. इस दौरान तेजस्वी यादव ने छपरा में बिना वैक्सीन (Bihar Vaccination) का इंजेक्शन लगाए जाने का भी मुद्दा उठाया.

‘बिहार सरकार के पास नहीं है वैक्सीन’

उन्होंने इसे बड़ा फर्जीवाड़ा बताते हुए कहा कि बिहार में वैक्सीन की किल्लत है. सरकार के पास वैक्सीन की कमी की वजह से ही इस तरह की खबरें देखने को मिल रही हैं. दरअसल जब तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे तो कई ग्रामीणों ने उनसे परेशानियों को लेकर शिकायत की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार 2-3 महीने में ही गिर जाएगी.

‘STET मामले में CM नीतीश कुमार भी दोषी’

इसके साथ ही STET को लेकर बिहार की शिक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 15 सालों में राज्य में शिक्षा-व्यवस्था बदतर हो गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि STET मामले में अधिकारी और मंत्री दोनों की दोषी हैं. लेकिन फिर भी अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री को भी मामले में दोषी करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार नहीं जागी तो काफी मुश्किलें हो सकती हैं.

Related Articles

Back to top button