उत्तर प्रदेश

BJP विधायक इंद्र प्रताप पर लगा ठेकेदार की हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी पर रंगदारी मांगने और हत्या कराने का आरोप लगा है. शनिवार की शाम प्रधान प्रतिनिधि और ठेकेदार अजय प्रताप सिंह की शहर के कौशलपुरी क्षेत्र स्थित उसके घर में ही गोली मारकर कर हत्या दी गई थी. इस मामले में अजय के पिता की तरफ से भाजपा विधायक और दो अज्ञात शूटर के खिलाफ हत्या और रंगदारी मांगने के तहत कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें हत्या के 12 दिन पहले विधायक द्वारा धमकाने और गोली मारने की धमकी का भी जिक्र है.

बता दें, हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैतीकला की ग्राम प्रधान शीला सिंह के छोटे बेटे अजय प्रताप सिंह कौशलपुरी में अपने निजी आवास पर पत्नी रिंपल, तीन बेटियों निधि, रिया, सुवी व बेटे रुद्र प्रताप के साथ रहते थे. वह बालू समेत बिजली अन्य विभागों में ठेकेदारी भी करते थे. उनकी मां शीला शनिवार को अपने पोते-पोतियों के साथ बाजार गई थीं. वह शाम करीब चार बजे लौटीं तो मेन गेट बंद था. आवाज देने पर भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो वह गेट खोलकर अंदर पहुंचीं तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है. कमरे में अजय बेड के नीचे गिरे हुए थे. दादी व पोतियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों के मुताबिक, माथे पर गोली लगने से अजय की मौत हुई है. घटना की सूचना पर एसएसपी जोगेंद्र कुमार, एसपी सिटी अनिल सिंह सिसौदिया, सीओ सिटी धनंजय कुशवाहा, सीओ बीकापुर अरविंद चौरसिया, एसडीएम सदर मधुसूदन नागराज समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे. अजय के पिता राजकुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या में विधायक खब्बू तिवारी का हाथ है. अजय सिंह को  समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अभय सिंह का करीबी बताया जाता है.

वहीं, बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने ठेकेदार की हत्या के आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में मेरा नाम उछलवाया जा रहा है. मुझे अभी इस घटना की जानकारी भी नहीं है. मैं इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता हूं.

Related Articles

Back to top button