लखनऊ के अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू खिलाड़ी आकाश आनंद को मिलेगा एचएमपीएफ अवार्ड
लखनऊ। भारत के सबसे बड़े संगठन स्टार होटल मैनेजर एसोसिएशन और एचपीएमएफ फोरम के तत्वावधान में आगामी 10 से 12 अक्टूबर को कोच्चि (केरल) में होने वाले 9वें वार्षिक एचपी एमएफआर अवार्ड में भारत के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। यूपी के इतिहास में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कुंगफु खिलाड़ी आकाश आनंद को यह सम्मान मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू कोच ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय कुंग फू संघ ने इस सम्मान के लिए लखनऊ के आकाश आनंद को नामित किया था। यह सम्मान समारोह कोच्चि के होटल हयात इंटरनेशनल में आयोजित होगा।
यूपी के सूचना निदेशक शिशिर ने दी बधाई और शुभकामनाएं
ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के अनुसार आकाश आनंद अब तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर फिट इंडिया अभियान के तहत कुंगफू फेडरेशन ऑफ इंडिया देश में नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए अब तक दर्जनों शिविर आयोजित कर चुका हैं। इस अवसर पर यूपी के सूचना निदेशक शिशिर (आईएएस) ने आकाश आनंद और उनके प्रशिक्षक ज्ञान प्रकाश को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर जया शर्मा, नामचीन दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय एथलीट पीटी उषा, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी गोलकीपर मीर रंजन नेगी, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट हिमादास, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट गिरीश शर्मा, आर्मी आफिसर अंतर्राष्ट्रीय माउंट क्लाइम्बर कर्नल रनवीर जामवाल, अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर एम. विजयन, अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी अमेया विंगकर, अंतर्राष्ट्रीय तैराक सुयश जाधव, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर नोयल डेविड, अंतर्राष्ट्रीय रेसलर सुशील कुमार और पंजाब के अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रेम चंद्र डोगरा को सम्मानित किया जाएगा।