National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

भाजपा सांसद का दावा, चीनी सैनिकों ने भारतीय किशोर को बनाया बंदी

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के सांसद तपीर गाओ ने दावा किया है कि चीनी सेना ने एक भारतीय नाबालिग किशोर को बंदी बना लिया है। सांसद ने इस मामले में केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।

अरुणाचल प्रदेश ईस्ट के लोकसभा सांसद तपीर गाओ ने बुधवार रात ट्वीट किया कि मंगलवार को भारतीय क्षेत्र से पीएलए (चीनी सेना) ने स्थानीय जीडी गांव के एक 17 वर्षीय मिराम तारन को भारतीय इलाके से बंदी बना लिया है। गाओ ने अपहृत किशोर की फोटो ट्विटर पर पोस्ट करने के साथ दावा किया है कि ज़िदो गांव के रहने वाले 17 साल के मिराम टैरोन का चीनी सैनिकों ने ऊपरी सियांग जिले, अरुणाचल प्रदेश के सियुंगला क्षेत्र (बिशिंग गांव) के तहत भारतीय क्षेत्र के अंदर लुंगटा जोर क्षेत्र से अपहरण कर बंदी बना लिया है।

सांसद गाओ ने भारत सरकार की सभी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि उसकी रिहाई के लिए जल्द कदम बढ़ाएं। उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button