अन्तर्राष्ट्रीय

ब्राजील की हेल्थ रेग्यूलेटर ने चीन की कोरोना वैक्सीन पर उठाए सवाल

ब्राजील की हेल्थ रेग्यूलेटर ने चीन की कोरोना वैक्सीन पर उठाए सवाल
ब्राजील की हेल्थ रेग्यूलेटर ने चीन की कोरोना वैक्सीन पर उठाए सवाल

ब्राजीलिया: ब्राजील की हेल्थ रेग्यूलेटर ने चीन की कोरोना वैक्सीन कोरोनावैक की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। एजेंसी की ओर से कहा गया है कि वैक्सीन को इमरजेंसी मंजूरी के लिए किए जा रहे प्रयासों में पारदर्शिता नहीं है।

दरअसल चीन की वैक्सीन कोरोनावैक का अंतिम चरण का ट्रायल किया जा रहा है। यह वैक्सीन चीन की निजी लैबोरेट्री सिनोवैक ने भूटान के साओ-पॉलो के साथ मिलकर विकसित किया है। यह मुद्दा ब्राजील की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।

हालांकि चीन की ओर से इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा गया है कि कई देशों ने सुरक्षा और प्रभावशीलता की व्यावहारिक अभिव्यक्ति के आधार पर उनकी वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़े: मास्क न पहनने पर 250 दिनों में 21.40 लाख लोगों पर 93.56 करोड़ का जुर्माना

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि चीनी कंपनियां वैज्ञानिक नियमों और नियामक आवश्यकताओं के अनुसार वैक्सीन विकसित कर रही हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button