टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

Breaking News : ब्रिटेन सरकार ने माल्या के प्रत्यर्पण के आदेश पर किये हस्ताक्षर

नयी दिल्ली . ब्रिटेन सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)समेत देश के कई बड़े बैंकों को करोड़ों रुपये की चपत लगाने वाले भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण के आदेश पर सोमवार को हस्ताक्षर कर दिये। माल्या को अपील करने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है।
अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावेद ने माल्या के प्रत्यर्पण के आदेश पर हस्ताक्षर किये। भारत ने ब्रिटेन के इस कदम का स्वागत करते हुए उम्मीद जाहिर की है कि माल्या को भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया शीघ्र पूरी हो जायेगी।
ब्रिटेन सरकार ने एक बयान जारी करके कहा है कि विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने तीन फरवरी को माल्या के प्रत्यर्पण से संबंधित दस्तावेज का अध्ययन किया था।
ब्रिटेन सरकार के आज के इस कदम से आशा व्यक्त की जा रही है कि माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है, हालांकि माल्या अब ब्रिटेन हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील दायर कर सकता है।
माल्या पीएनबी समेत देश के कई बड़े बैंकों का करीब नौ हजार करोड़ रुपये लेकर लंदन भाग गया है।

Related Articles

Back to top button