उत्तर प्रदेश

शादी से पहले दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत, सदमे में बुआ ने भी तोड़ा दम

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले एक युवती की शादी से करीब एक माह पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं, युवती की मौत के सदमे में ही उसकी बुआ ने भी दम तोड़ दिया। परिवार में एक साथ हुई दो मौतों से मातम छा गया। गमगीन माहौल में दोनों के शवों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मोहल्ला बड़ी बेगम सराय की है। जहां की निवासी यासीन की बेटी फरहीन (20) का निकाह दिल्ली के एक युवक के साथ तय हुआ था। एक महीने बाद दोनों की शादी होनी थी। जिसके लिए दोनों परिवार तैयारियों में जुटे हुए थे। बताया जा रहा है कि बीते बृहस्पतिवार को अचानक फरहीन की तबीयत बिगड़ गई। उसके सीने में दर्द उठा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।

आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, जब इस बात की खबर रिश्तेदारों को मिली तो सब घर पहुंचे। इस दौरान बिजनौर के कस्बा शेरकोट निवासी युवती की बुआ फूल बी पहुंची थीं। फरहीन की मौत के सदमे में अचानक ही हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई।

वहीं, बुरावली में बग्घी चालक की बारात चढ़ाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। दरअसल, बीते शुक्रवार को जयचंद की बारात बुरावली आई थी। जहां दोपहर को बग्घी से बारात चढ़ाई जा रही थी। इसी दौरान अचानक 48 वर्षीय बग्घी चालक विजय (निवासी रहरा थाना क्षेत्र के गांव पतेई खादर) के दिल में दर्द हुआ, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बारातियों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button