टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारतीय सीमा में फिर घुसा Pakistani Drone,फायरिंग कर BSF ने भगाया

तरनतारन: पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय क्षेत्र में दस्तक बढ़ती जा रही है। जिले के अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद के सैक्टर अमरकोट में बी.ओ.पी. के.एस. वाला के पिल्लर नंबर 138 के माध्यम से देर रात पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ।

ड्रोन की आवाज सुनते ही सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालियन के जवानों ने फायरिंग की। करीब 3 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में घूमने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया।डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि थाना खालड़ा की पुलिस व बी.एस.एफ. के जवानों ने मिल कर सरहदी क्षेत्र सील करते हुए तलाशी अभियान चलाया, परंतु कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button