टॉप न्यूज़दिल्लीराज्य

CAA: जामिया के छात्रों ने निकाला संसद मार्च, पुलिस बोली- हमने नहीं दी अनुमति

नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में सोमवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने संसद तक मार्च बुलाया है। प्रदर्शन के मद्देनजर सोमवार सुबह से ही मंडी हाउस में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संसद में बजट सत्र चलने के कारण उन्होंने प्रदर्शन मार्च के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने मंडी हाउस इलाके में प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं दी है। अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो जंतर-मंतर जाएं, जो कि प्रदर्शनों के लिए निर्दिष्ट जगह है। यातायात बाधित करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’’

जामिया से संसद तक पैदल मार्च आज
जामिया कोआर्डिनेशन समिति ने सीएए-एनआरसी के खिलाफ सोमवार को संसद तक मार्च निकालने का एलान किया है। समिति की ओर से कहा गया है कि इस मार्च में शामिल होकर हर कोई केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाए।

Related Articles

Back to top button