उत्तराखंडटॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

CAA Protest: हल्द्वानी में भी प्रदर्शन के लिए जुटी भारी भीड़

नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हाथ में तिरंगा और स्लोगन लिखी तख्तियां लिए भारी भीड़ पहुंचीं। इस दौरान लोग सीएए और एनआरसी के विरोध में नारेबाजी करने लगे।

हल्द्वानी के मीरा बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और तालियों के साथ नारेबाजी की। भीड़ पर काबू पाने के लिए भारी फोर्स तैनात रही। जिला पुलिस और प्रशासन ने शुक्रवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि विरोध प्रदर्शन के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। कोई धार्मिक नारा नहीं लगाएगा। आयोजक भीड़ को अपने लोगों के माध्यम से नियंत्रित करेंगे।

बनभूलपुरा में विरोध-प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। इस दौरान पुलिस विभाग ने प्रदर्शन की वीडियोग्राफी भी करवाई। प्रदर्शन पर ड्रोन से नजर रखी गई। अपना विरोध जताने के बाद लोग घरों को लौट गए।

प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने ताज चौराहे को भी सील कर दिया गया। हल्द्वानी बाजार के हर चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाई गईं। प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों ने प्रदर्शन को लेकर कई चरणों में बनभूलपुरा के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर शांति से सभा करने की अपील की।

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ निकाली जा रही रैली को लेकर रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे बाजार व छतरी चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहा। विरोध को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर रही। विभिन्न चौराहों के साथ ही महत्वपूर्ण मस्जिदों के पास भी पुलिस फोर्स तैनात रहीं।

सीएए और एनआरसी मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन के लिए लोग शनिवार को सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन से निपटने के लिए एसएसपी ने दस कंपनी पीएसी और आईआरबी को लगाया। जिला पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में शनिवार सुबह फोर्स तैनात की।

Related Articles

Back to top button