ज्ञान भंडार

CGBSE RESULT 2017 हुआ डिक्लेअर, जानिए कौन रहा टॉपर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया हैं. बीते दिन इस परिणाम के आने की जानकारी दे दी गई थी की आज 21 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

इस परीक्षा में चेतन अग्रवाल ने टॉप किया है और उन्‍हें 98.17 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है.रिजल्ट देखने के लिए छात्र बेसब्री से इन्तजार में थे और वहीं वे घबराए हुए भी थे की न जाने कैसा परिणाम आएगा.इस परीक्षा के परिणाम के बाद बहुत से छात्रों से परिणाम को लेकर बात की गई, टॉपर चेतन से भी बात की गई तो चेतन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वो आगे की पढ़ाई के साथ आईआईटी-जेईई की तैयारी करेंगे.

बताया जा रहा है की इस वर्ष छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में 4,42,060 स्‍टूडेंट्स ने हिस्‍सा लिया था. बोर्ड द्वारा जारी रिजल्‍ट में टॉप 10 में 27 स्‍टूडेंट्स ने जगह बनाई है. इस परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी 2017 से 2 मार्च 2017 तक 2085 एग्‍जाम सेंटर पर किया गया था.
CGBSE Class 10 Result 2017 के लिए लिंक पर जाएं -http://www.cgbse.net/

जानिए की टॉपर चेतन को किस विषय में कितने अंक हासिल हुए –


धमतरी के किरण पब्‍लिक स्‍कूल हायर सेकेंड्री स्‍कूल के चेतन अग्रवाल को इंग्‍लिश के पेपर में 100, हिंदी में 97, संस्‍कृत में 97, गणित में 96 नंबर, साइंस में 96 और सोशल साइंस में 93 नंबर मिले.

Related Articles

Back to top button