राजस्थानराज्य

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा की तबीयत बिगड़ी, एसएमएस अस्पताल में भर्ती

जयपुर : राजस्थान के नए CM भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा की शुक्रवार देर शाम को तबियत बिगड़ गई। यूरिन में परेशानी के चलते उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड में प्रारम्भिक जांच के बाद उन्हें मेडिकल आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया। रात को उनके ब्लड और यूरीन के सेंपल लेकर जांच की गई और डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सुप्रीडेंट डॉ. राजीव बरगहटा ने शनिवार सुबह कहा कि अब उनकी तबीयत में सुधार है।

बता दें कि, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, उप अधीक्षक डॉ. जगदीश मोदी और अतिरिक्त अधीक्षक प्रदीप शर्मा की निगरानी में शुक्रवार रात डॉक्टरों की टीम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा का इलाज किया। इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार है। डॉक्टरों के अनुसार यूरीन पास करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है और अब पेट दर्द भी नहीं है। अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा का कहना है कि जरूरी दवाएं दे दी गई हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

मालूम हो कि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के माता पिता भरतपुर स्थित अपने पैतृक निवास पर ही रहते थे, लेकिन बेटे के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा कारणों से उन्हें जयपुर शिफ्ट किया गया है। एक दिन पहले ही प्रशासनिक अधिकारी उन्हें भरतपुर से जयपुर लेकर आए हैं। बेटे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के दौरान किशन स्वरूप शर्मा और उनकी पत्नी मौजूद रहीं। जयपुर के मालवीय नगर में भजनलाल शर्मा का फ्लैट है लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा कारणों से उन्हें सोडाला स्थित चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया है।

Related Articles

Back to top button