अन्तर्राष्ट्रीय

चीन ने शुरू की तालिबान पर पैसों की बरसात, अब तक 7.5 करोड़ दिए और 37.5 करोड़ देने का वादा

नई दिल्ली: चीन ने एक बार फिर तालिबान नेताओं से मुलाकात की है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी दोहा में डिप्टी पीएम मुल्ला बरादर के साथ ही अपने अफगान समकक्ष अमीर खान मुताक्की से मुलाकात की है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने टोलो न्यूज से बात करते हुए कहा है कि चीन ने अब तक 7.5 करोड़ रुपये की मदद की है। उन्होंने आगे कहा है कि चीन मानवीय सहायता, खासकर दवा और भोजन को लेकर 37.5 करोड़ रुपये और देने का वादा किया है।

चीन ने अफगानिस्तान के नए नेताओं के खिलाफ के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों को फिर से हटाने की मांग की है। चीन ने अफगनिस्तान कि खराब इकॉनमी को देखते हुए कहा है कि वह अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में मदद करने को तैयार है।

Related Articles

Back to top button