राज्यस्पोर्ट्स

इस उपकरण की हेल्प से फिर धड़का क्रिस्टियन एरिक्सन का दिल

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन बेहोश हुए थे. इसी बीच डेनमार्क टीम के डॉक्टर मोर्टेन बोएसेन ने बोला कि यूरोपियन चैंपियनशिप के दौरान क्रिस्टियन एरिक्सन के दिल ने धड़कना बंद कर दिया था और बाद में डेफिब्रिलेटर (एक उपकरण) की मदद से उन्हें सही किया गया.

टीम के डॉक्टर बोएसेन ने बोला कि वो चला गया था. और हमने उसके दिल को दोबारा धड़काया. ये दिल का दौरा था. बोएसेन की अगुवाई में ही मैदान पर एरिक्सन का उपचार हुआ था. उन्होंने बोला कि हम उसे वापस ले आए. ये तेजी से किया गया. टीम के अधिकारियों ने बोला कि कोपेनहेगन के हॉस्पिटल में एरिक्सन की हालत स्थिर है और उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए टीम के अपने साथियों से बात की.

ये भी पढ़े : मैदान पर गिरे डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन

बोएसेन ने बोला कि, मैं दिल का डॉक्टर नहीं हूं इसलिए ऐसा क्यों हुआ और बाकी विस्तृत जानकारी का काम विशेषज्ञों पर छोड़ देता हूं. बताते चले कि मेडिकल टीम के मेंबर्स एरिक्सन को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिसस्कीटेशन) देने की कोशिश की थी. इसके चलते दोनों टीम ने काफी देर बाद मैच का दूसरा हाफ खेलने के लिए मैदान पर वापसी की थी.

इसमें स्ट्राइकर जोएल पोहजानपालो के 60वें मिनट में दागे गोल से फिनलैंड ने 1-0 से जीत हासिल की थी. पोहजानपालो ने जेरे उरोनेन के क्रॉस पर हेडर से ये गोल दागा था.

Related Articles

Back to top button