टॉप न्यूज़मनोरंजन

धोखाधड़ी के मामले पर सोनाक्षी की सफाई

 सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ हाल ही में एक धोखाधड़ी का कथित मामला सामने आया था, जो उत्तर प्रदेश के मुरादबाद में दर्ज हुआ था। इस मामले पर अब सोनाक्षी सिन्हा की टीम की ओर से सफाई दी गई है। इस मामले में कहा गया था कि एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए सोनाक्षी की टीम को 32 लाख रु का भुगतान एडवांस में किया गया था, लेकिन आरोपों के मुताबिक, सोनाक्षी की ओर से अंतिम पलों में ज्यादा पैसे की मांग की गई और मांग न माने जाने पर उन्होंने समारोह में शामिल होने से मना कर दिया, जिसके कारण शिकायतकर्ता को लाखों का नुकसान हुआ और मानसिक रुप से भी वो तनाव का शिकार हो गया। शिकायतकर्ता का कहना था कि लगातार कोशिश करने के बाद भी उसे पैसे वापस नहीं मिले।
अब अपनी सफाई में सोनाक्षी सिन्हा की टीम ने इन सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि झूठे तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। टीम ने चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मानी गई, तो शिकायतकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने ये माना है कि एक समारोह के लिए सोनाक्षी की टीम से संपर्क किया गया था, लेकिन इससे ज्यादा के सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button