International News - अन्तर्राष्ट्रीयTOP NEWS

अमेरिकी स्‍पेस सेंटर में धमाका,

160901142205_frank_jakubetz_ksc_1_640x360_frankjakubetzफ्लोरिडा।अमरीका के फ्लोरिडा राज्य के कैनेडी स्पेस सेंटर में अचानक हुए धमाके से सनसनी फैल गयी। धमाके में फ़ेसबुक का एक कम्यूनिकेशन सैटेलाइट तबाह हो गया। धमाका लॉन्च पैड पर हुआ जहां स्पेसएक्स कंपनी एक रॉकेट लॉन्च करने जा रही थी।

स्पेस एक्स कंपनी ने बताया कि सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक का कम्यूनिकेशन सैटेलाइट शनिवार को लॉन्च किया जाना था, वो भी बर्बाद हो गया।

यूटेलसैट कम्यूनिकेशन्स के साथ साझेदारी में फ़ेसबुक इसरायल में बने एमॉस-6 उपग्रह का इस्तेमाल करने वाला था। विशेषज्ञों ने मुताबिक एमॉस-6 उपग्रह की कीमत 20 करोड़ डॉलर से ज़्यादा है।

धमाके के बाद सेंटर के परिसर से भारी मात्रा में धुंऐ का गुब्‍बार निकलते साफ दिखाई पड़ा। हालांकि धमाके में किसी भी प्रकार की जनहानि के नुकसान की खबर सामने नही आयी है। धमाके की तीव्रता के असर से कई मील तक इमारतें हिल गईं।

एमॉस-6 उपग्रह की मदद से सब-सहारा अफ्रीका के देशों में बड़ी संख्या में लोगों के लिए फ़ेसबुक के इंटरनेट डॉट ओआरजी के तहत ब्रॉडबैंड इंटरनेट मुहैया कराने की योजना थी। स्पेसएक्स ने कहा कि रॉकेट में ईंधन भरने के दौरान कोई गड़बड़ी हुई थी।

मार्क ज़करबर्ग हुए मायूस

वही अफ्रीका के दौरे पर गए फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने कहा कि वो सैटेलाइट तबाह होने की ख़बर से काफ़ी मायूस हैं।

अपने फ़ेसबुक अकाउन्ट पर उन्होंने लिखा है, हम सभी लोगों को आपस में जोड़ने के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध हैं और ये सटेलाइट जो सुविधा देने वाला था उस लक्ष्य को पाने तक काम करते रहेंगे।

नासा का कहना है कि स्पेसएक्स कंपनी रॉकेट की जांच कर रही थी जो कि इस सप्ताह के अंत में एक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में ले जाने वाली थी।

 

Related Articles

Back to top button