उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

उत्तराखंड में सीएम धामी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को किया टैक्स फ्री

देहरादून: कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह उत्तराखंड के निर्देश के बाद प्रदेश में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उत्पीड़न पर बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार की ओर से मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी दिए गए हैं। इस आदेश में कहा गया है कि आज की तिथि से छह माह माह तक टिकटों के भुगतान पर एसजीएसटी का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ सिनेमाघरों की ओर से एसजीएसटी नहीं लेने का प्रमाण पत्र भी देना होगा। प्रतिपूर्ति का व्यापक प्रचार प्रसार महानिदेशक सूचना और लोक सम्पर्क विभाग की ओर से किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से दूरभाष पर बात कर कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित करने पर बधाई दी। इसके साथ ही सोमवार को सोमवार को पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज शासन की ओर से टैक्स फ्री करने का आदेश जारी किया गया है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को कई राज्यों ने टैक्स फ्री किया है। कार्यवाहक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिख कर भाजपा शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने का सुझाव दिया था। साथ ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में फिल्म को टैक्स फ्री करने का आग्रह किया था।

सोमवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ फिल्म देखी थी। इससे पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट में लिखा कि भावनात्मक विषय पर बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के लिए मैं अत्यंत उत्सुक हूं। उन्होंने मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को निर्देश दिए कि उत्तराखंड में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ ही भाजपा संगठन महामंत्री अजेय कुमार नेतृत्व में पार्टी के चुनाव संचालन समिति पदाधिकारियों ने इस फिल्म को देखा। इसके साथ ही मसूरी विधायक गणेश जोशी भी अपने कार्यकर्ताओं संग फिल्म को सिनेमा हाल में जाकर देखा। प्रदेश के एक के बाद एक बड़े नेता और युवाओं में फिल्म देखने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button