उत्तराखंड

सीएम धामी के अतिक्रमण हटाओ अभियान ने पकड़ी रफ़्तार, तीन एकड़ प्रति घंटे की दर से हटाया जा रहा है अतिक्रमण

देहरादून: उत्तराखंड के जंगलों से अवैध कब्जेदारी मुक्त करने के अभियान में आज हल्द्वानी स्थित वेस्टर्न सर्किल के अंतर्गत हल्द्वानी, रामनगर,तराई फॉरेस्ट के तीन डिविजन क्षेत्र से आज 223 वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए वन अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालो को जंगल से खदेड़ दिया।

युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक खुद मॉनिटरिंग कर रहे है। वे हर सर्किल की रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे है।

वन भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी डॉ पराग मधुकर धकाते ने बताया कि सीएम उत्तराखंड के निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में पिछले तीन दिन में सैटेलाइट साक्ष्यों के आधार पर अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चल रहा है।उन्होंने बताया कि करीब हर घंटे 3 एकड़ जंगल को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व से भी एक हैक्टर जंगल की जमीन खाली करवाई गई है ।केदारनाथ वन प्रभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के मध्य दुग्तम तोक वन पंचायत मरोडा (दिवालीखाल) में अतिक्रमण का प्रयास कर ढाबा निर्माण किया जा रहा था जिसे तत्काल लोहवा वन क्षेत्र गैरसैण के वन कर्मियों के द्वारा हटाकर कर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।इसके अतिरिक्त गढ़वाल वन प्रभाग के दिवा रेंज में वन भूमि पर स्थित 10 दुकानें भी हटायें गये हैं ।

Related Articles

Back to top button