उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के 4964 नए मामले, 08 की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। कुल कोरोना के 4964 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज 08 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हजार से अधिक हो गई है।

शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 18 हजार 17 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 4964 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हजार 950 हो गई। इस दौरान प्रदेश में 21,89 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए।

प्रदेश में नए मामलों में देहरादून के 1489, ऊधमसिंह नगर में 590 और नैनीताल जिले में 666, अल्मोड़ा में 261, बागेश्वर में 214, चमोली में 55, चंपावत में 279, हरिद्वार में 709, पौड़ी में 375, पिथौरागढ़ में 195, रूद्रप्रयाग में 44, टिहरी में 120 और उत्तरकाशी में 75 मिले हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 3 लाख 91 हजार 915 हो चुकी है। इनमें से 3 लाख 49 हजार 364 लोग स्वस्थ हुए हैं। आज राज्य में 08 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7468 हो चुका है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिवीटी दर 21.60 दर्ज हुई है, जबकि संक्रमण रिकवरी 89.14 दर हो गई है।

राज्य में आज 1121 केन्द्रों पर 33 हजार 627 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया है। इसके अलावा 8 हजार 354 लोगों को बूस्टर डोज दी गई है। राज्य में अब तक एक लाख 31 हजार 686 पात्र लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। राज्य में अब तक 3 लाख 72 हजार 776 किशोरों को टीका लगाए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button