टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अदालत ने मवेशी तस्करी मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को 10 दिन की CBI की हिरासत में भेजा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने पशु तस्करी मामले (Cattle Smuggling Case) में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) को 10 दिन की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की हिरासत में भेज दिया था। इससे पहले सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को इस मामले की जांच में सहयोग न करने के आरोप में गुरुवार को यहां उनके आवास से गिरफ्तार कर किया।

इससे पहले, सीबीआई एक अधिकारी ने बताया कि, सीबीआई का एक दल गुरुवार तड़के टीएमसी के बीरभूम जिले के अध्यक्ष मंडल के घर पहुंचे और करीब एक घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

एक अधिकारी ने बताया ‘‘हमने मवेशी तस्करी घोटाले की जांच में सहयोग न करने पर उन्हें गिरफ्तार किया है।” उन्होंने बताया कि मंडल को चिकित्सा जांच के लिए एक अस्पताल ले जाया गया है। जांच एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में टीएमसी नेता को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह खराब सेहत का हवाला देते हुए नहीं आए थे।

Related Articles

Back to top button