फीचर्डराष्ट्रीय

DDCA पर आज 12 बजे AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पार्टी का बड़े खुलासे का दावा

arvind-kejriwal-pti_650x400_61450241884नई दिल्ली: दिल्ली में आईएस अधिकारी राजेंद्र कुमार पर हुई सीबीआई की रेड को आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल बनाम अरुण जेटली बना लिया है। जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी आज 12 बजे डीडीसीए के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि इसमें अरुण जेटली को लेकर बड़ा खुलासा किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल के जेटली पर आरोप
दिल्ली सचिवालय में मारे गए सीबीआई के छापे के बाद से ही केजरीवाल पर आरोप हैं कि सीबीआई डीडीसीए घोटाले से जुड़ी फाइलों को देखने के लिए उनके दफ्तर आई थी। पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अरुण जेटली सामने आकर बताएं कि डीडीसीए घोटाले में वह किस तरह से शामिल हैं।

न्यूज प्वाइंट में सौरभ भारद्वाज का बयान
बुधवार को एनडीटीवी के कार्यक्रम न्यूज प्वाइंट के दौरान पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उनकी पार्टी अगले 48 घंटों के दौरान जेटली के खिलाफ एक बड़ा खुलासा करेंगे।

केजरीवाल से की गई थी राजेंद्र कुमार की शिकायत, अनसुनी कर दी गई
इस मुद्दे पर जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं तो अब ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया ने यह कहकर आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं कि राजेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत की एक कॉपी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया की तरफ से केजरीवाल सरकार को भेजी गई थी, लेकिन राजेंद्र कुमार पर लगे आरोपों की जांच केजरीवाल ने कराना उचित नहीं समझा।

जानें, केजरीवाल के अफसर राजेंद्र कुमार पर रेड के पीछे है किस शख्‍स का ‘हाथ’
दिल्ली सचिवालय में रेड के पीछे जिस शख्स का हाथ है वह हैं आशीष जोशी, जिन्हें कभी आम आदमी पार्टी (AAP) के पसंदीदा प्रोजेक्ट ‘दिल्ली डॉयलॉग कमीशन’ के लिए चुना गया था। दरअसल, आशीष जोशी ने ही केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेट्री राजेंद्र कुमार की शिकायत की थी। इसके बाद ही दिल्ली सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई।  

हमें गुलाम सीबीआई नहीं चाहिए
पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि हमें एक मजबूत सीबीआई चाहिए, न कि गुलाम सीबीआई। सीबीआई ने चीफ मिनिस्टर के कार्यालय पर जो रेड मारी, वह केंद्र के इशारे पर थी और वे लोग वे फाइलें ले गए जो जांच से संबंधित नहीं थीं।

 

Related Articles

Back to top button