स्पोर्ट्स

ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हुए दीपक हूडा और आयुष बदोनी, टॉप-10 की लिस्ट से रोहित शर्मा आउट

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का चौथा मैच सोमवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भले ही गुजरात टाइटन्स ने जीत दर्ज की हो, लेकिन ऑरेंज कैप की दौड़ में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के दो बल्लेबाजों को बोलबाला रहा। ये दोनों फ्रेंचाइजी टीमें पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं। लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 29 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद दीपक हूडा और आयुष बदोनी ने मिलकर स्कोर 116 रनों तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने पचासा ठोका और टॉप-5 रन स्कोरर की लिस्ट में शामिल हो गए। एक नजर ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल 10 टॉप बल्लेबाजों पर-

दीपक हूडा और आयुष ने चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल चार मैच खेले गए हैं और इस दौरान महज पांच ही बल्लेबाज पचासा ठोक पाए हैं। फाफ डु प्लेसी 88 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। वहीं ईशान किशन 81 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Related Articles

Back to top button