उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊस्वास्थ्य

रक्षामंत्री ने उप्र सरकार को सौंपे जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर

लखनऊ, 19 अप्रैल 2021 (दस्तक टाइम्स) :  राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद घातक होती जा रही है। इसको काबू में करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है। शहर में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ऑक्सीजन की बड़ी खेप भेजी है। पांच हजार लीटर के जम्बो सिलेंडर राज्य सरकार को सौंपे गए हैं।

कोरोना संक्रमण तेजी से लखनऊ में फैल रहा है। यहां पर ऑक्सीजन को लेकर काफी कमी बतायी गई थी, जिसे पूरा करने के लिए योगी सरकार ने देश के रक्षामंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह वार्ता की थी। इसके बाद राजनाथ सिंह  के निर्देश पर लखनऊ में सेना के 250 और 300 बेड के कोविड अस्पताल बनने शुरू हो गये हैं।

इसके अलावा ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए डीआरडीओ ने  लखनऊ में जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़ी खेप भेजी है। ऑक्सीजन राज्य सरकार को सौंपी गयी है। सरकार इनका प्रयोग उन कोविड अस्पतालों में करेगी, जहां पर बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कई मरीजों की जान ऑक्सीजन न मिलने की वजह से चली गई।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button