लुधियाना में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी, इतने मामले आए पॉजिटिव
लुधियाना: जिले में डेंगू के मरीजों का सामने आना जारी है। विभिन्न अस्पतालों में आज डेंगू के 70 नए मरीज सामने आए हैं। अवकाश दिवस होने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि अब तक स्थानीय अस्पतालों में सामने आए मरीजों में से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 984 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई है। इनमें 531 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 2500 के करीब मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है।
जिले में कोरोना वायरस के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम अब दम तोड़ती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल किसी भी मरीज का सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया जबकि आज 104 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। परंतु किसी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव नहीं आई। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही कोरोना वायरस के मामले काफी कम सामने आ रहे हैं परंतु जांच में भारी कमी से कोरोना के मामलों मे सही आकलन नहीं किया जा सकेगा। अगर कुछ लोग संक्रमित होते हुए भी जांच के दायरे में नहीं आएंगे तो वह बीमारी फैलाने में सहायक सिद्ध होंगे जिससे कोरोना के मामलों में फिर से वृद्धि हो सकती है