नैनीताल: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में पिछ्ले लम्बे समय से लम्बित दुग्ध उत्पादकों कि प्रोत्साहन राशि के लिये शासन ने 22 करोड़ रुपये जारी करते हुए दुग्ध उत्पादकों को तोहफा दिया है।
जिसकी जानकारी देते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि पिछ्ले लम्बे समय से दुग्ध उत्पादकों की धनराशि जारी कराने के प्रयास किये जा रहे थे जिसमे दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्या के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दुग्ध उत्पादकों की प्रोत्साहन राशि जारी करने के निर्देश दिये गये है।
जिससे दुग्ध उत्पादक ओर अधिक ऊर्जा से कार्य करते हुए नैनीताल दुग्ध संघ की उन्नति प्रदान करेंगे। साथ ही नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश पुराने मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी और दुग्ध विकास मंत्री श्रीमती रेखा हरिया का आभार व्यक्त किया।