स्पोर्ट्स

धनश्री वर्मा ने विराट और चहल के संग तस्वीर साझा करके लिखा ये कैप्शन

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व टीम इंडिया की ओर से खेलने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ और फेमस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया से कप्तान विराट कोहली और युजवेंद्र चहल के साथ एक तस्वीर साझा की है. इस फोटो को फैन्स पसंद कर रहे हैं.

बताते चले कि आईपीएल फ्रैंचाइज़ी आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली करते हैं. आरसीबी के बायो बबल में धनश्री वर्मा भी थी. इस वजह से उन्हें आरसीबी के सुपरस्टार क्रिकेटरों एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल से मिलने का भी अवसर मिला था. उन्होंने शनिवार को चहल और कोहली के साथ फोटो साझा करते हुए कैप्शन लिखा कि कप्तान और स्पिनर.

ब्रेकफास्ट के दौरान मजेदार बातचीत से लेकर मैच के बाद की मस्ती तक हर पल खुशियों से भरा रहा. हम लोगों के बीच जानकारी एक्सचेंज हुई.

धनश्री ने इस तस्वीर के साथ ही मजेदार हैश टैग का इस्तेमाल किया. ये फोटो आईपीएल 14 के दौरान क्लिक की गयी थी. बताते चले कि आईपीएल 2021 बायो बबल में कोरोना के मामले निकलने के बाद पोस्टपोन हुआ था.

आरसीबी आईपीएल-2021 के पोस्टपोन होने से पहले अंक तालिका में तीसरे नंबर पर थी. आरसीबी ने अपने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की थी. कोरोना की सेकंड वेव में चहल की फैमिली भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी. युजवेंद्र चहल के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव हुए थे.

उस समय चहल की वाइफ धनश्री ने लिखा था कि अप्रैल और मई सच में मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. पहले मेरी मां और भाई पॉजिटिव हुए और उस समय मैं आईपीएल बायो बबल में थी और असहाय महसूस कर रही थी. किन समय-समय पर उनका हाल-चाल लेती थी. अपने परिवार से दूर रहना मुश्किल है.

चहल को भारत के श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम में शामिल होने की संभावना है. भारत जुलाई के मध्य में श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलने वाला है. इस दौरे में भारतीय टीम के तीन वनडे और तीन टी20 खेलने की उम्मीद है.

इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में मुख्य टीम इंग्लैंड के दौरे पर होगी, जहां वो पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी और उसके बाद अगस्त सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button