मनोरंजन

राहुल वैद्य के जन्मदिन पर रोमांटिक हुईं Disha Parmar, तस्वीरें पोस्ट कर यूं लुटाया प्यार

मुंबई। बेहतरीन सिंगर और कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस 14’ के फर्स्ट रनरअप राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) 23 सितंबर को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दौरान मनोरंजन जगत के सितारे और फैंस सभी सिंगर को उनके खास दिन पर बधाइयां देते नजर आए हैं। वहीं, राहुल की लविंग वाइफ दिशा परमार (Disha Parmar) ने बेहद खास पोस्ट साझा कर उनके जन्मदिन को यादगार बना दिया है।

‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल वैद्य अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। इस वेकेशन से अबतक कपल की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। वहीं अब दिशा ने रोमांटिक पिक्चर्स को पोस्ट कर राहुल पर प्यार लुटाया है। राहुल-दिशा शादी के बाद कई जगह घूम चुके हैं, साथ ही सिंगर का बर्थडे सेलिब्रेशन करने बीते बुधवार दोनों मालदीव पहुंचे।

दिशा परमार ने राहुल के खास दिन को यादगार बनाते हुए तीन तस्वीरें साझा की हैं। इन तीनों ही फोटोज में कपल बेहतरीन पोज देते नजर आ रहा है। पोस्ट के साथ दिशा ने कैप्शन में लिखा है,मेरे जिंदगी का प्यार…आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं आपको पाकर बेहद खुश हूं।’ एक्ट्रेस के पोस्ट को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 2 लाख 68 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

दिशा परमार के पोस्ट पर कमेंट कर मनोरंजन जगत के सितारे और फैंस सिंगर को जन्मदिन की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। शेफाली बग्गा, नकुल मेहता ने राहुल को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही फैंस राहुल को विश और कपल की कैमेस्ट्री की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाले इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं। राहुल वैद्य को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शो ‘बिग बॉस 14’ से मिली है। इसके बाद वो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button