जीवनशैली

दीवाली पर पटाखे न जलाने की लोगों से अपील, जागरूकता अभियान में दिलाई गई शपथ

वाराणसी: कोरोना संकट काल और लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देख दीपावली पर्व पर आतिशबाजी को लेकर सामाजिक संगठन सजग है। शुक्रवार को सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब, लक्ष्मी हॉस्पिटल एवं हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के संयुक्त बैनर तले कॉलेज परिसर में जुटे कार्यकर्ताओं और छात्राओं ने लोगों से दीपावली पर्व में पटाखा ना छोड़ने एवं सिर्फ मिट्टी के दीये से पर्व मनाने की अपील की।

छात्राओं के हाथों में प्रतीक रूप से मिट्टी के दीये देकर शपथ दिलाई गई कि ‘हमारी शपथ पूरी, होगी पटाखों से दूरी’। हम सिर्फ मिट्टी के दीये से दीपावली मनाएंगे। कार्यक्रम में शामिल कॉलेज की प्रधानाचार्य डा. प्रियंका तिवारी,क्लब के मुकेश जायसवाल,अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना कॉल में लोग फेफड़े एवं सांस के बीमारी से परेशान है।

ये भी पढ़ें: सहरसा में मतदान से पहले ही खेला गया खूनी खेल, सरपंच की गोली मारकर हत्या

उस पर बढ़ते वायु प्रदूषण ने कोढ़ में खाज का काम किया है। ऐसे में जन जागरूकता के तहत हमें शपथ लेना होगा, इस बार दीपावली पर हम ना तो पटाखा छोड़ेंगे, और ना तो किसी को अपील के माध्यम से छोड़ने देंगे|

कहा कि हम पटाखा से दूरी बनाकर मिट्टी के दीये को जलाते हुए दीपावली मनाने की अपील करेंगे। तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए हमें धुएं और तेज धमाके वाले पटाखों से दूरी बनानी होगी। पर्यावरण को साफ सुथरा और प्रदूषण मुक्त रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में नंदकुमार टोपी वाले,अनिल केसरी आदि भी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button