जीवनशैलीस्वास्थ्य

इन लक्षणों को न करे नज़रअंदाज़, हो सकता हैं ओवरी में सिस्ट

ओवरी महिलाओं की प्रजनन प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो कि गर्भाशय के दोनों तरफ निचले पेट में स्थित होता है। ऐसे में ओवेरियन सिस्ट काफी आम हैं और कई महिलाओं में यह समस्या देखने में मिलती है। यदि किसी महिला के पेट में दर्द या बेचैनी है तो हो सकता है कि यह सामान्य बात न हो। कई बार यह ओवेरियन सिस्ट की वजह से हो सकता है। ओवेरियन सिस्ट, ओवरी यानी अंडाशय में बनने वाली गांठ होती हैं, जो दिखने में किसी छोटी थैली की तरह होते हैं, जिसमें तरल, हवा या अन्य पदार्थ भरा हो सकता है।

ओवरी में सिस्ट दो तरह के होते हैं- फंक्शनल और पैथोलॉजीकल। ज्यादातर मामलों में ओवरी में सिस्ट फंक्शनल होते हैं जिसका मतलब है कि यह प्राकृतिक रूप से मासिक धर्म के समय होते हैं और इनकी वजह से कोई बीमारी नहीं बनती है। यह रोग मुक्त सिस्ट होते हैं। हालांकि पैथोलॉजिकल सिस्ट भी रोग मुक्त हो सकता है या कुछ मामलों में कैंसर का कारण बन सकता है।

इन लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज न करे:

पेशाब करते में समस्या होना
यदि आपको पेशाब करते वक्त दर्द हो रहा है या ब्लेडर वाले हिस्से पर अधिक दबाव महसूस होता है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। ओवेरियन सिस्ट होने पर अक्सर पेशाब आने जैसा लगता है लेकिन पेशाब करने में कई बार मशक्कत भी होती है। पेशाब करने में समय लगता है और पेशाब करते वक्त पेट के निचले भाग में दर्द उठने लगता है। कई महिलाओं को बार-बार पेशाब भी आती है।
पेट के निचले भाग में दर्द
पेट के निचले भाग में दर्द यदि माहवारी के दिनों की बजाय भी बना रहता है। पेडू वाले हिस्से में सूजन का रहना, कपड़ों को पहनने में समस्या का आना, पूरे समय खिंचाव और भारीपन सा महसूस होना ओवेरियन सिस्ट का लक्षण है। इसे सामान्य दर्द न समझें। ऐसा दर्द यदि बना ही हुआ है लंबे समय से और कभी- कभी अचानक यह बहुत बढ़ जाता है तब तो स्त्री रोग विशेषज्ञ को जरूर दिखाएं।
अनियमित मासिक धर्म
यदि आपका मासिक धर्म हमेशा समय पर आता है और अचानक से इसके पैर्टन में बदलाव देखने में आता है। मासिक धर्म का बहुत पहले आ जाना या बहुत दिनों तक टल जाना। मासिक धर्म का आना पर रक्तस्त्राव बहुत अधिक होना। पेट में बहुत अधिक खिंचाव महसूस होना, कमर दर्द होना आदि भी ओवेरियन सिस्ट के लक्षण हैं।
मल त्याग करने में दर्द होना
ओवेरियन सिस्ट होने पर महिलाओं को मल त्याग करने में भी समस्या होती है। उनके लिए यह प्रक्रिया दिन-ब-दिन पीड़ादायी होती जाती है। मल त्यागते वक्त अचानक से असहनीय दर्द उठने लगता है। यह कोई सामान्य लक्षण नहीं है इसलिए ऐसा होने पर बात को छिपाने की बजाय तुरंत उपचार कराने का निर्णय लें।
उल्टी आना
बार-बार घबराहट होना या उल्टी आना भी ओवेरियन सिस्ट का लक्षण हो सकता है क्योंकि अंडाशय की गांठ हो जाने पर अंडाशय के ऊपर जो परत होती है, उसका झरण नहीं हो पाता है। यह कारण है कि अंडाशय में गांठ होने पर ये प्रारंभिक लक्षण के रूप में देखने में आता है। ऐसी स्थिति में समय रहते चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button