अन्तर्राष्ट्रीय

एलन मस्क का नया शिगूफा, लोगों से पूछ रहे- क्या मुझे इस्तीफा देना चाहिए?

वाशिंगटन। आठ महीने पहले ट्विटर की कमान (command of twitter) संभालने के बाद से अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में रहते हैं। अजीबोगरीब फैसलों के उस्ताद एलन मस्क ने अब नया शिगूफा (Now the new Shigufa) छोड़ा है। उन्होंने एक ट्वीट में लोगों से पूछा है कि क्या उन्हें ट्विटर प्रमुख (twitter chief) का पद छोड़ देना चाहिए? इसके लिए उन्होंने बाकायदा पोल जारी किया है और वादा किया है कि जो भी लोगों का फैसला होगा, वो उसका पालन करेंगे।

पिछले कुछ दिनों में ट्विटर पर नीतिगत बदलावों की झड़ी लगाने के बाद ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने अब माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर एक नया पोल शुरू किया है। वो लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए? मस्क ने यह भी कहा कि मैं पोल के रिजल्ट का पालन करूंगा। बता दें कि इससे पहले मस्क ने लोगों से पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर बहाल किया जाए। पोल के नतीजों के अनुसार, मस्क ने ट्रंप का अकाउंट ट्विटर पर बहाल किया था।

यह भी पढ़ें | ‘Pathaan’ के ट्रोल्स पर फूटा रत्ना पाठक का गुस्सा, कहा- ‘लोगों के पास अपनी थाली में खाना नहीं है लेकिन…’
हाल ही में मस्क ने वाशिंगटन पोस्ट समेत कई अमेरिकी पत्रकारों का अकाउंट सस्पेंड किया था। आरोप लगाया था कि उनकी लाइव लोकेशन को सार्वजनिक करके उन लोगों ने उनके परिवार की जान को खतरे में डाला। हालांकि मस्क के कदम की काफी आलोचना भी हुई।

मस्क ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “आगे बढ़ते हुए बड़े नीतिगत बदलावों के लिए मतदान होगा। मैं माफी मांगता हूं। दोबारा ऐसा नहीं होगा।” एक तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, “जैसा कि कहा जा रहा है, सावधान रहें कि आप क्या चाहते हैं? क्योंकि आप इसे प्राप्त कर सकते हैं।”

ट्विटर में फ्री प्रचार पर रोक
ट्विटर ने कहा, “हम मानते हैं कि हमारे कई यूजर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं। हालांकि, हम अब ट्विटर पर कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुफ्त प्रचार की अनुमति नहीं देंगे। विशेष रूप से, हम अन्य सामाजिक प्लेटफार्मों और सामग्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाए गए खातों को हटा देंगे, जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, मास्टोडन, ट्रुथ सोशल, ट्राइबल, नॉस्ट्र और पोस्ट जैसे प्लेटफॉर्म के लिंक जुड़े हैं।”

Related Articles

Back to top button