ईपीएल : टोटेनहैम की जीत में स्थानापन्न बेल का निर्णायक गोल
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में गेरेथ बेल द्वारा 73वें मिनट में किए निर्णायक गोल के चलते टोटेनहैम ने ब्राइटन को 2-1 से मात दी. 70वें मिनट में स्थानापन्न प्लेयर के तौर पर उतरे बेल ने तीन मिनट में ही गोल दाग दिया. टीम का पहला गोल हैरी केन ने 13वें मिनट में पेनाल्टी पर किया. दूसरी ओर ब्राइटन से तारिक लैंपटे ने (56वें मिनट) में गोल किया.
वैसे बेल का अक्टूबर 2012 के बाद ईपीएल में पहला गोल मारा है. इस जीत से टोटेनहैम अंक तालिका में 14 अंक के साथ लिवरपूल (16) के बाद दूसरे पायदान पर है. एक अन्य मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड को आर्सेनल ने 1-0 से मात दी.आर्सेनल से पियरे एमरिक ने 69वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल मारा.
मैनचेस्टर यूनाइटेड की ये इस सीजन में छह मुकाबलों में तीसरी हार और पिछले 48 साल के सीजन में ये काफी खराब शुरुआत है. यूनाइटेड इस समय 15वें स्थान पर है. उसने इस सीजन में घरेलू मैदान पर किसी भी मैच में जीत नहीं हासिल की है. वही आर्सेनल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले 14 सालो में पहली जीत दर्ज की है. अन्य मैच में साउथम्पटन ने एस्टन विला को 4-3 से और न्यूकास्टल ने एवर्टन को 2-1 से मात दी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।