स्पोर्ट्स

FIFA ने वर्ल्ड कप में किया बड़ा बदलाव, भारत भी खेल सकता फुटबॉल वर्ल्ड कप

फीफा ने अपने फुटबॉल वर्ल्ड कप प्रणाली में काफी बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद भारतीय टीम का फुटबॉल विश्व कप में खेलना काफी हद तक मुमकिन हो सकता है। हालांकि यह बदलाव 2026 के विश्व कप से लागू होंगे।

football_1484132898

फीफा काउंसिल ने मंगलवार को एक मत होकर वर्ल्डकप में भाग लेने वाले देशों की संख्या बढ़ाने के फैसले को हरी झंडी दिखा दी है। इस फैसले के बाद 2026 में फीफा वर्ल्ड कप में 48 देश हिस्सा लेंगे। इससे पहले 32 देश फुटबॉल वर्ल्ड कप में शामिल होते थे।

फीफा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की। इस कदम को फीफा अध्यक्ष जियानी इंफैंटिनो की बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है। इंफैंटिनो काफी समय से ज्यादा देशों को विश्व कप में जगह देने की वकालत कर रहे थे।

 2026 के विश्व कप में 3 टीमों के 16 ग्रुप खेलेंगे। जिसके बाद नॉक आउट मुकाबले शुरु होंगे। हालांकि 2018 और 2022 के विश्व कप में 32 देश ही शामिल होंगे। 2018 का फुटबॉल विश्व कप रूस और 2022 का वर्ल्ड कप कतर की मेजबानी में होगा।

हालांकि इस फैसले की दुनिया भर में आलोचना भी की जा रही क्योंकि कई लोगों का मानना है कि इससे खेल की क्वालिटी खराब होगी और खिलाड़ियों को थकान भा ज्यादा होगी। हालांकि इस फैसले से इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि ज्यादा टीमों से ज्यादा पैसा कमाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button