उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

दमकल गाड़ियां यूपी में करेंगी सैनिटाइजेशन का काम: योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने 5 कालीदास मार्ग ​स्थित सरकारी आवास से दमकल की 56 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दमकल की गाड़ियां उत्तर प्रदेश में सैनिटाइजेशन का काम करेंगी जिससे कोरोना वायरस का खात्मा हो सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पहले चरण में 56 दमकल की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई है। अभी अगले चरण में और भी गाडिया दी जाएगी। गर्मी के साथ इन सभी वाहनों का काम और ज्यादा होगा तथा सेनेटाइजेशन में इन वाहनों का बड़े स्तर पर प्रयोग होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना वायरस को पूरी तरह परास्त करने के लिए आमजन की सहभागिता से लाॅकडाउन की कार्रवाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही इस समय सफाई और सेनेटाइजेशन का भी काम कर सकें, इसके लिए भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। आज भी कई जिलों में हमने फायर की गाड़ी भेजी है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की 350 तहसीलों में से आधी तहसीलें ऐसी थीं, जिनमें फायर टेंडर नहीं थे। पिछले 3 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से इन्हें आगे बढ़ाते हुए अब तक केवल 130 तहसीलें ऐसी रह गई थीं, जिनमें फायर टेंडर अब तक नहीं थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि हम 66 ऐसी तहसीलों में फायर टेंडर की स्थापना और उनके इक्विपमेंट को वहां स्थापित करने की कार्रवाई को पूरा करने जा रहे है। पिछले कई दिनों से फायर विभाग सेनेटाइजेशन का भी काम कर रहा है। 56 नए फायर टेंडर आज जिलों से जुड़ रही हैं। यह दमकल की गाड़ियां सूबे में सैनिटाइजेशन का काम करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में 56 दमकल की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई है।

Related Articles

Back to top button