मध्य प्रदेशराज्य

आरजीपीवी में प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू,51 हजार विद्यार्थी हुए हैं शामिल

भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(आरजीपीवी) द्वारा मंगलवार से प्रथम वर्ष की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इसमें प्रदेश भर में प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के करीब 51 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। राजधानी के 40 सहित प्रदेश भर 150 परीक्षा केंद्रों में 265 कालेजों के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। आरजीपीवी के परीक्षा नियंत्रक प्रशांत जैन ने बताया कि मंगलवार से बीई, बीटेक, बीफार्मा, एमफार्मा, एमसीए, एमबीए, एमटेक, बीआर्क और एमआर्क की परीक्षाओं शुरू की जा रही हैं। दो साल बाद आफलाइन मोड में होने वाली यह परीक्षाएं 12 से 26 जुलाई तक चलेंगी। इसके बाद 31 जुलाई तक प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यूजी और पीजी की उक्त परीक्षाओं में शामिल होने वाले 265 कालेजों के करीब 51 हजार विद्यार्थियों के लिए डेढ़ सौ कालेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

यह परीक्षाएं को दो पालियों में संचालित की जा रही है। पहली पाली में यूजी की परीक्षाएं होंगी, जिसका समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक पीजी की परीक्षाएं होंगी। राजधानी में यूजी-पीजी के इन परीक्षाओं के लिए 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार दो से तीन आब्जर्बर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही नकल रोकने के लिए रिटायर्ड आइएएस और आइपीएस की दो फ्लाइंग स्क्वाड की टीमें बनाई गई हैं, जो सेंटरों का औचक निरीक्षण करेंगी। पिछले दो साल से आरजीपीवी साफ्टवेयर के माध्यमसे परीक्षाएं आयोजित कर रहा है।

Related Articles

Back to top button