राज्यराष्ट्रीय

बलरामपुर में बाढ अब नियंत्रण में: डीएम

UP-floodsबलरामपुर। अभी भी तमाम गॉवो मे लोग पानी घट जाने के बाद जिन्दगी से लडने को मजबूर है। हर तरफ गन्दगी ,बदबू व रोगेा को बढावा देने वाले बैक्टीरिया विद्यमान है। इसी बीच जिला प्रषासन ने बाढ राहत पीडितो के लिए सहायता राषि व पर्याप्त सुरक्षा बल तथा ऐसे लोग जहॉ तक राहत पैकेट नही उपलब्ध हो पाये है उनको पैकट उपलब्ध कराने का वादा करते हुये जिलाधिकारी मुकेष चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार मे एसपी एडीएम की उपस्थिति मे बाढ राहत पीडितो के लिए बनाये गये खाके का ब्यौरा देते हुये कहा कि अब तक प्रषासन द्वारा प्राप्त 50 लाख रू0 से राहत सामग्री व पुर्नवास की ब्यवस्था की जा रही है । जिसमे 11 मृतको के परिजनो को डेढ लाख रू0 प्रति राहत धनराषि प्रदान की गयी है। 30500 पैकेट भोजन तथा साढे चार कुन्तल गुड ,चावल प्रति परिवार 10 किलो तथा एक किलो दाल व आधा किलो नमक वितरण की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही बाढ के बाद लोगो को विस्थापित करने के लिए हर सम्भव मदद देने के लिए प्रषासन तैयार है जिसके लिए क्षेत्रीय लेखपाल ,ग्राम प्रधान ,सिकरेटरी, तथा वीडीओ को इसमे लगाया गया है। इन्हे प्रभावित क्षेत्रो का सर्वे करना होगा । पक्के मकान के नुकसान पर 70 हजार रू0 कच्चे मकान पर 15 हजार ,क्षतिग्र्रस्त पक्के मकान पर 6300 रू0 ,कच्चे मकान पर 3200 रू0 ,झोपडी पर 1900 तथा 2500 रू0 प्रभावित परिवार के कपडे के लिए 1300 तथा वर्तन के लिए 1400 रू0 प्रषासन द्वारा प्रदान किये जायेगे। बाढ द्वारा पूर्व विकंलाग होने पर 6200 रू0 तथा आषिक रूप से हाथ पैर प्रभावित होने पर 43500 रू0 इसी तरह पषुपालको के बडे पषुओ के नुकसान पर 25000रू0 तथा छोटे पषुओ के नुकसान पर 4000रू0 नियमानुसार दिये जायेगें । साथ जिलाधिकारी ने बाढ प्रभावित क्षेत्रो मे 18 मोटरबोट तथा एनडीआएफ की टीम लगातार कार्य करने की बात बतायी। बाढ पीडित लोगो के स्वास्थ्य सम्बन्धी सुरक्षा के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा हर तरह सुविधाए उपलब्ध करा दी गयी है वही 6000 पीडित पषुओ का टीकाकरण हो चुका है।

Related Articles

Back to top button