अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डबिहारब्रेकिंगराज्य

गया में नक्सलियों ने पूर्व एमएलसी अनुज सिंह का घर विस्फोट कर उड़ाया

गया में नक्सलियों ने पूर्व एमएलसी अनुज सिंह का घर विस्फोट कर उड़ाया

गया: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह के पैतृक गांव गया जिला के डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोधिबिगहा में स्थित सामुदायिक भवन को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के हथियार बंद दस्ते ने रविवार की देर रात विस्फोट कर उड़ा दिया।

नक्सलियों ने घटनास्थल पर अनुज सिंह और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नक्सलियों ने क्षतिग्रस्त भवन पर पर्चा और पोस्टर लगा विस्फोट की जिम्मेवारी लेते हुए अनुज सिंह के खिलाफ जन अदालत लगाकर कारवाई करने की चेतावनी दी है।

नक्सलियों ने अनुज सिंह को दो करोड़ रुपये लेवी का न देने और पुलिस के लिए दलाली करने का आरोप लगाया है।

जदयू नेता अनुज सिंह ने बताया कि जीतनराम मांझी ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कैबिनेट से बोधिबिगहा गांव में थाना खोलने का आदेश दिया था। लेकिन कैबिनेट का आदेश अधिकारियों के फ़ाइल में सिमट कर रह गया।

अनुज सिंह के अनुसार उन्होंने अपनी जमीन पर सामुदायिक भवन बनवाकर पुलिस थाना खोलने का आग्रह पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों से कई बार कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय नक्सलियों ने बोधिबिगहा गांव में स्थित पैतृक आवास को विस्फोट कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली थी। इसके पहले 2013 में अनुज सिंह के वाहन को आग के हवाले कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के चुनाव प्रचार में सपरिवार बोधिबिगहा गांव में कैंप कर तन-मन-धन से ग्रामीणों के बीच प्रचार किए थे। मांझी के लिए प्रचार-प्रसार करने के कारण नक्सलियों के संरक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े:-  मंडी में भीषण सड़क हादसा, बिहार के सात मजदूरों की मौत 

अनुज सिंह बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बोधिबिगहा सामुदायिक भवन को नक्सलियों द्वारा लक्षित किए जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा था। मांझी ने डीजीपी से बात की थी।

एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और अर्धसैनिक बल अभियान चला रहे हैं। किसी नक्सली के पकड़े जाने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले साल बोधिबिगहा में थाना खोलने के प्रस्ताव को मुख्यालय द्वारा अस्वीकृत किया जा चुका है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button