स्पोर्ट्स

मिला कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका में फर्स्ट-क्लास मैच रद्द

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना का कहर से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट भी अछूता नही है. इसी बीच यहाँ एक फर्स्ट-क्लास मैच में एक प्लेयर के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद मुकाबला रद्द कर दिया गया. इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए लिये दक्षिण अफ्रीका टीम के छह खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे. इससे दक्षिण अफ्रीका को डर सताने लगा है कि श्रीलंका अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की प्रतिबद्धता को टाल न दे.

वैसे श्रीलंका ने हाल ही में बोला था कि उसके प्लेयर दौरे की यात्रा के लिये तैयार हैं. श्रीलंका कोच मिकी आर्थर दक्षिण अफ्रीका के हैं. इससे पहले इंग्लैंड ने हाल ही में कोरोना केसेज के चलते दक्षिण के बीच में से स्वदेश आ गया था.

इससे पहले नवंबर के मध्य से शुरू हुए इंग्लैंड के दक्षिण दौरे में दक्षिण अफ्रीका के तीन प्लेयर कोरोना संक्रमित निकले थे और माना जाता है कि इनमें से दो ने बायो सिक्योर बबल में एंट्री ली थी. इन दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज इंग्लैंड ने 3-0 से जीती थी. ईसीबी और सीएसए ने बोला था कि ये सीरीज तब तक पोस्टपोन हैं जब तक इंग्लैंड को इस दौरे के लिए उपयुक्त समय नहीं मिलता है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button