मध्य प्रदेशराज्य

मेपकॉस्ट में 24 जुलाई से महिला उद्यमियों के लिये नि:शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण

भोपाल : स्टार्टअप और स्व-रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने और उन्हें वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाने के उद्देश्य से 24 जुलाई से नि:शुल्क आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। प्रशिक्षण मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में दिया जाएगा।

परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठरी ने बताया कि यह विशेष ऑनलाइन प्रशिक्षण विज्ञान भवन में शुरू होगा। प्रशिक्षण में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग या डिप्लोमा प्राप्त महिलाएँ हिस्सा ले सकती हैं। तीन सप्ताह तक चलने वाला यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क है।

कार्यक्रम में महिला उद्यमियों को स्व-रोजगार, स्टार्टअप के क्षेत्र में कार्य करने के लिये प्रोत्साहन के साथ-साथ कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान के बारे में बताया जायेगा। महिला उद्यमियों को स्व-रोजगार और स्टार्टअप शुरू करने से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन कराया जायेगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रतिभागी 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये 9425010643 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button