ब्रेकिंगमध्य प्रदेशराज्य

मध्य प्रदेश में स्‍वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

फाइल फोटो

भोपाल : राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की आज यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फुल ड्रेस परेड एवं फाइनल रिहर्सल हुयी। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस महानिदेशक श्री जौहरी, विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ विजय यादव एवं संभागीय कमिश्‍नर कवीन्‍द्र कियावत सहित अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फुल ड्रेस परेड के फाइनल अभ्यास के दौरान 7 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्‍द्र सिंह कुशवाहा ने प्र‍तीक स्‍वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण राष्‍ट्रीय धुन एवं परेड द्वारा सलामी के बाद परेड का निरीक्षण कर संदेश का वाचन किया। उसके बाद परेड का विसर्जन कर कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ।

फाइल फोटो

फाइनल अभ्यास परेड का नेतृत्‍व भारतीय पु‍लिस सेवा के सहायक पुलिस अधीक्षक जबलपुर रोहित काशवानी ने किया। सहायक परेड कमांडर की भूमिका उप पुलिस अधीक्षक ऋचा जैन ने निभाई। संयुक्‍त अभ्‍यास परेड में पुलिस बैण्‍ड सहित कुल आठ टुकड़ियों ने भाग लिया। इनमें हॉकफोर्स, विशेष सशस्‍त्र बल, स्‍पेशल टास्‍क फोर्स, महिलाओं की विशेष सशस्‍त्र बल, जिला बल और रेल की संयुक्‍त टुकड़ी, जिला पुलिस बल एवं रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), जेल विभाग शामिल है।

फाइल फोटो

अभ्यास के दौरान स्टेडियम में अतिथियों के आने-जाने और सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम के यातायात, पार्किंग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी बारीकी से जांच की गयी। इस अवसर पर पु‍लिस मुख्‍यालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों सहित जिला प्रशासन एवं भोपाल पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे। भारतीय स्‍वाधीनता की 73 वीं वर्षगांठ कोविड-19 संक्रमण से बचाव के प्रोटोकाल का पालन करते हुए हर्षोल्‍लास से मनाई जाएगी। प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्‍य स्‍वतंत्रता समारोह मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में 15 अगस्‍त को लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम में आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button