मनोरंजन

एनसीबी ऑफिस पहुंची अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स

त्योहारों के सीज़न में, ऑल्ट बालाजी अलग-अलग जॉनर के साथ करेगा दर्शकों का मनोरंजन!
त्योहारों के सीज़न में, ऑल्ट बालाजी अलग-अलग जॉनर के साथ करेगा दर्शकों का मनोरंजन!

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हाल में अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारा था। उसके बाद एनसीबी ने अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को पूछताछ के लिए समन दिया था। गैब्रिएला बुधवार सुबह एनसीबी के ऑफिस पूछताछ के लिए पहुंच चुकी हैं।

एनसीबी ने सोमवार को गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के आधार पर सोमवार को मुंबई के कई इलाकों में छापामारी की थी। एनसीबी की टीम ने अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित आवास की तलाशी ली थी। अर्जुन को भी पूछताछ के लिए समन जारी किए गए हैं। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थी। टीम ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए थे। एनसीबी ने इस संबंध में कई पैडलर्स को गिरफ्तार कर चुका है।

यह भी पढ़े: सुल्तानपुर में कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा ,मौत 

पिछले दिनों गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस डेमेट्रियड्स को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी। अगिसियालोस कई ड्रग पेडलर्स के संपर्क में थे। एक नाइजीरियन व्यक्ति ने गिरफ्तारी के बाद अगिसियालोस का नाम लिया था। हाल में एनसीबी की टीम ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर छापा मारा था। उसके बाद उनकी पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया गया था। जुहू स्थति नाडियाडवाला के तीन मंजिला बंगले से करीब 10 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ था।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स रैकेट की जांच शुरू की है और अब तक बॉलीवुड की कई हस्तियां से पूछताछ हो चुकी हैं। पिछले दिनों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सोहा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसी बड़ी अभिनेत्रियों से पूछताछ हुई थी। अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला लिव इन रिलेशन में रहते हैं।

अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला 18 जुलाई को एक बेटे के पैरेंट्स बने थे। अर्जुन रामपाल ने 1998 में मॉडल मेहर जेसिया से शादी रचाई थी। 2008 में दोनों अलग हो गए थे। मेहर जेसिया से उनकी दो बेटियां मायरा और माहिका हैं। मेहर से तलाक के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड और बेटे के साथ रहते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button