अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंगस्वास्थ्य

COVID : जर्मनी में मार्च से मुफ्त में होगा कोरोना का एंटीजन टेस्ट

COVID : जर्मनी में मार्च से मुफ्त में होगा कोरोना का एंटीजन टेस्ट

बर्लिन: जर्मनी में मार्च से मुफ्त में कोरोना एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पान ने मंगलवार को यह घोषणा की है।

स्पान ने ट्वीट कर कहा कि 01 मार्च से सभी नागरिकों की टेस्टिंग मुफ्त में की जाएगी। साथ ही कोरोना का टेस्ट भी किया जाएगा। दवा की दुकानों, दफ्तरों और दांत के डॉक्टरों के यहां यह सुविधा उपलब्ध होगी।

दरअसल पीसीआर टेस्ट का विश्लेषण लैब में किया जाता है लेकिन एंटीजन टेस्ट थूक से किया जाता है और इसका नतीजा 30 मिनट के अंदर आ जाता है। इससे बड़ी संख्या में लोगों का टेस्ट करने में आसानी होती है लेकिन यह टेस्ट कम विश्वसनीय है।

स्पान ने यह भी बताया कि जर्मनी आत्मप्रशासित (सेल्फ एडमिनिस्टर्ड) टेस्टिंग की योजना बना रहा है और राष्ट्रीय दवा नियामक बीएफआर्म से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है जिसके जल्द ही मिलने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि यह आत्मप्रशासित टेस्ट जर्मनी के लिए फायदेमंद रहेगा। यह स्कूल और अन्य सुविधाओं को फिर से खोलने में सहायक होगा। कोरोना के कारण रेस्टोरेंट, बार, होटल और छुट्टियां मनाने वाले कई सेंटर्स को बंद कर दिया गया था।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े:  25 लाख मानव दिवस बढ़ा, मनरेगा मजदूरों को मिली राहत – Dastak Times

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button