उत्तराखंडराज्य

दिव्यांग मतदेय स्थल पर मानकानुसार रैम्प, रेलिंग तथा बाहर का रैम्प भी करवा लें ठीक: डीएम टिहरी

टिहरी : विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज जिला कार्यालय नई टिहरी में जनपद के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में बनाये गये दिव्यांग मतदेय स्थल, सखी मतदेय स्थल एवं आदर्श मतदेय स्थल के संबंध में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से दिव्यांग, सखी एवं आदर्श मतदेय स्थलों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मानकानुसार मतदेय स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित कर लें।

उन्होंने कहा कि नगरपालिका के सहयोग से मतदेय स्थलों पर वॉल पेंटिंग आदि करवाना सुनिश्चित कर लें। साथ ही इन मतदेय स्थलों पर रेम्प, रेलिंग की व्यवस्था, बैनर लगाने, कारपेट, फर्नीचर, गमले आदि के साथ ही तैनात कार्मिकों के लिए एक डेªस तथा ठहरने आदि की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि इन मतदेय स्थलों पर लगाये जाने वाले बैनर का डिजायन शेयर कर दें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर प्रतापनगर को निर्देशित किया कि दिव्यांग मतदेय स्थल पर मानकानुसार रैम्प, रेलिंग तथा बाहर का रैम्प भी ठीक करवा लें। रिटर्निंग ऑफिसर घनसाली को निर्देशित किया गया कि सखी मतदेय स्थल शौचालय की अस्थाई व्यवस्था करवा लें। बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल ऑफिसर स्वीप नमामि बंसल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, रिटर्निंग ऑफिसर नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, टिहरी अपूर्वा सिंह, प्रतापनगर प्रेम लाल, घनसाली के.एन. गोस्वामी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शक्ति लाल शाह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button