पंजाब

स्कूल गई लड़की संदिग्ध हालातों में लापता, परिवार का हाल-बेहाल

फिरोजपुर: घर से स्कूल गई लड़की किन्हीं रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। मामला थाना घल्लखुर्द इलाके का है। पुलिस ने लापता लड़की की मां के बयानों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का पर्चा दर्ज कर लिया है। ASI सुखदीप सिंह के अनुसार लापता लड़की की मां ने बयान दिए हैं कि उनकी 16 साल की बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती है। 14 अक्तूबर को वह रोजाना की तरह स्कूल गई लेकिन घर वापिस नहीं लौटी। स्कूल में जाने पर पता चला कि वह स्कूल ही नहीं गई। उसने आशंका जताई है कि उनकी बेटी को कोई आरोपी किसी झांसे में फंसा कर अगवा कर ले गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा लापता लड़की की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button