राज्य

सरकार का नया फरमान- सभी कर्मचारी पहनेंगे Smart Watch, ट्रैक की जाएगी हर मूवमेंट

चंडीगढ़: हरियाणा के सोहना के सर्माथला गांव में शनिवार को एक विकास रैली को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जल्द ही सभी सरकारी अधिकारियों को स्मार्ट वॉच पहननी जरूरी होगा जिससे ड्यूटी के दौरान उनकी लोकेशन को ट्रैक किया जा सके। इसके अलावा वे इस वॉच से ही अपनी हाजिरी लगाएंगे।

इससे पहले सरकारी कर्मचारियों के ड्यूटी टाइम और आवाजाही कि निगरानी के लिए पहले बायोमेट्रिक मशीनें लगाई गई थीं, लेकिन कोरोना काल में बीमारी के संक्रमण के डर से इसे बंद कर दिया। ऐसे में अब स्मार्ट वॉच को दूसरे विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। वहीं सीएम खट्टर ने इस दौरान सोहना के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। यहां उन्होंने लगभग 50 विकास योजनाओं की मंजूरी दे दी। इन सभी योजनाओं के ऊपर 125 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सोहना में किसी भी लेवल पर विकास की कमी नहीं दिखाई देगी।

गौरतलब है कि इसी महीने सरकारी कर्मचारियों के लिए ही एक ऐलान में खट्टर सरकार ने 1967 और 1980 के दो आदेश वापस ले लिए थे। इन आदेशों में कर्मचारियों को आरएसएस (RSS) की गतिविधियों में भाग लेने पर रोक लगाई गई थी।

हालांकि खट्टर के इस फैसले पर कांग्रेस भड़क गई थी। इसको लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट किया था और इसमें लिखा था- ‘अब हरियाणा के कर्मचारीयों को “संघ” की शाखाओं में भाग लेने की छूट। सरकार चला रहे हैं या भाजपा- आरएसएस की पाठशाला!’

Related Articles

Back to top button