उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल ने किया योगाभ्यास

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार प्रातः राजभवन प्रांगण में योगाभ्यास किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रतिदिन नियमित रूप से योग करने पर हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं तथा रोगों से लड़ने की हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

गौरतलब है कि 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है।

भारत की बात करें तो इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के बावजूद देशभर में रविवार को अलग-अलग अंदाज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग के मुरीदों ने सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन किया तथा मास्क पहने रखे।

Related Articles

Back to top button