मनोरंजन

नाथ मूवीज के बैनर तले ‘मेरे जिनवर मेरे गुरुवर’ का भव्य मुहूर्त

मुम्बई : इन दिनों बायोपिक फ़िल्में दर्शकों की पहली पसंद हैं। दिगम्बरचार्य 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी के जीवन की अभूतपूर्व घटनाओं, जनकल्याण के लिए उनके द्वारा किया गए त्याग और तपस्या को अब एक फ़िल्म के माध्यम से पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। नाथ मूवीज़ के बैनर तले फिल्म मेरे जिनवर मेरे गुरुवर का भव्य मुहूर्त मुंबई में किया गया।

भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु की फिल्म ‘निकम्मा’ कंप्लीट, बॉलीवुड में चर्चा जोरों पर

इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता निर्देश सुनील आचार्य, फ़िल्म के शीर्ष कलाकार नवतेज, अंकिता लोखंडा, भाग्यश्री, गीतकार दिनेश जैन संगीतकार विवियन रिचर्डसन, गायिका ख़ुशबू जैन, कोरियोग्राफ़र निक्की बत्रा, उधोग पति अशोक जैन एवं मनीषा जैन, अजय जैन एवं कश्मीरा जैन, अनिल सराफ़ और नीलू सराफ़ उपस्थित थे।

राष्ट्र-चिन्तक, कवि हृदय, गौ सेवक, त्याग व तपस्या की साक्षात् मूरत जैनाचार्य संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘मेरे जिनवर मेरे गुरुवर’ का निर्माण नाथ मूवीज द्वारा शकुन्तलम स्टूडियो के सहयोग से किया जा रहा हैं।

फ़िल्म के महूरत के साथ गीतकार सुरेश वाड़कर ने अपने मधुर स्वर में एक गाना भी रिकार्ड किया। ‘मेरे जिनवर मेरे गुरुवर’ एक संगीतमय फ़िल्म होगी फ़िल्म इंडस्ट्री के शीर्ष गायक जावेद अली, कैलाश खेर, शदाब साबरी, सुरेश वाड़कर, ख़ुशबू जैन द्वारा मधुर और प्रेरणादायी गीतों को तैयार किया गया हैं।

फ़िल्म में अभिनेता नवतेज सिंह , भाग्यश्री, अंकिता लोखंडा और गोविंद नामदेव प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएँगे। ‘मेरे जिनवर मेरे गुरुवर’ की कहानी क्षुल्लक़ धैर्यसागर जी महाराज ने लिखी हैं फिल्म के संगीतकार विवीयन रिचर्डसन हैं गीत दिनेश जैन एवं सुरेश त्रिवेदी ने लिखे हैं। फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजीव प्रसाद हैं और साउंड इंजीनियर आकृति राजीव प्रसाद और चिन्मय पराडिया हैं।

‘मेरे जिनवर मेरे गुरुवर’ का फिल्मांकन मुंबई, इंदौर, अजमेर, जयपुर, सागर के विभिन्न लोकेशंस पर किया जाएगा। फिल्म को सबसे पहले विषय के फ़िल्म महोत्सव में भेजा जाएगा फिर पूरे देश के सिनेमगृहो में फिल्म प्रदाशित की जाएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button