फीचर्डराष्ट्रीय

GST बिल बिहार में पास हुआ

blog-img-gstनई दिल्ली :केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सभा में पारित कराये गये जीएसटी बिल को अब बिहार विधानसभा में भी ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है। गौरतलब है कि जीएसटी बिल को पूर्व में असम विधानसभा में भी पारित कर दिया गया था। इसके बाद अब बिहार विधानसभा में भी बिल पर मूहर लगा दी गई है।

बीते दिनों केन्द्र सरकार की ओर से संशोधित जीएसटी बिल राज्य सभा में पारित कराया गया था। इसके बाद सरकार ने देश के सभी राज्यों से इस बिल को सर्वानुमति से पारित होने की अपील की थी। इसके बाद असम ने तो बिल का पास कर दिया वहीं इसके बाद बिहार में भी सरकार ने विशेष सत्र के माध्यम से बिल को पारित कर दिया है।

तमिलनाडू नहीं है पक्ष में

बताया गया है कि बिल के पक्ष में लगभग सभी राज्य सहमत है लेकिन तमिलनाडू इस बिल के पक्ष में नहीं है और वहां की सरकार ने पूर्व में ही बिल को लेकर विरोध जताया था। बता दें कि बिल को लागू करने के लिये राष्ट्रपति से मंजूरी ली जायेगी, परंतु इसके पहले कम से कम 15 राज्यों की विधानसभा में इसे पास होना जरूरी रहेगा। वैसे केन्द्र की मोदी सरकार का यह दावा है कि आगामी 1 अप्रैल 2017 से इस बिल को लागू कर दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button